आज कल इंटरनेट ने हमारी ज़िन्दगी बहोत आसान कर दी हैं इसी के साथ इंटरनेट पर कुछ companies ने घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने  के लिए काम भी  रखे हैं जिनको करके लोग बहोत पैसा kamte हैं जो आप भी कर सकते हैं  और बिलकुल फ्री मे।  तो आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बताऊंगा जिससे आप online earning कर सकते हैं। 


1• डोमेन नाम बदलना

डोमेन नाम इंटरनेट जगत के मूल्यवान रियल एस्टेट हैं और कुछ लोग इन्हें बेच और खरीद के अच्छी कीमत कमा रहे हैं। रणनीति के लिए आप गूगल एडवर्ड का इस्तेमाल कर ज्यादा चलन में आ रहे संकेत शब्दों (Keywords) को खोज सकते हैं और अनुमान लगा सकते है कि कौनसे डोमेन नाम की भविष्य में मांग हो सकती हैं। हालाँकि छोटे, रोचक, या सीधे अच्छे डोमेन नाम पहले ही लिए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी आप कोई भी आधिवर्णिक (Random acronyms) डोमेन भी ले सकते
हैं, जैसे कि कोई नही जानते कि कब किसी व्यक्ति या कंपनी को अपनी वेबसाइट बनाने के लिए उसी नाम की जरूरत हो जाये। (उदहारण के लिए, CPC.com, जो 1,20,00000 में बिका था जब कॉन्ट्रैक्ट फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन आने का निर्णय लिया।[१] तीन अक्षरो के लिए यह कीमत बुरी
नहीं हैं।)

2• एफिलिएट मार्केटर बनें

बिना किसी सामान को सहेजे किसी दूसरे के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर पैसे कमाने का यह बहुत अच्छा तरीका हैं। एफिलिएट विज्ञापन सामान्यतः आपके वेबसाइट/ब्लॉग/ में लिंक द्वारा जुड़े रहते है (यह बहुत अच्छा तरीका है यदि आपके लेख मजबूत और सम्मोहक हैं, लेकिन यह ध्यान से किया जाना चाहिए ताकि विज्ञापन स्पैमी नहीं लगे, उत्पाद-प्लेसमेंट वीडियो (यह भी अच्छा तरीका हैं यदि आप मजाकिया या आपमेंप्रदर्शन की प्रतिभा हैं), या बहुत कम बैनर विज्ञापन (कम प्रभावशील) क्योंकि ज्यादातर लोग इन्हें टाल देते हैं। यदि जरूरत है, तो आप बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट मार्केटर बन सकते हैं (यू ट्यूब पर आपके एफिलिएट लिंक के साथ वीडियो पोस्ट करें)। कमीशन जंक्शन (Commission Junction) जैसी वेबसाइट पर आप संभावित उत्पाद और सेवाएँ देख सकते हैं। यदि आपके वेबसाइट पर बहुत सारा ट्रैफिक  आता हैं, तो आप कॉस्ट-पर-क्लिक (cost- per-click) विज्ञापन भी कर सकते हैं जिससे बहुत ज्यादा दर्शक होने पर आपको इनसे अच्छी कमाई हो सकती हैं। यदि आपके लेख की विषय सामग्री बहुत अच्छी है, तो आपको कॉस्ट-पर-संकलन (cost-per-acquisition) जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा (एक निश्चित रकम या कमीशन, या जिस कीमत पर आपने शुरुआत में सहमति जताई थी) प्रत्येक बार जब कोई आपके एफिलिएट कंपनी के लिंक से कुछ खरीदेगा तो इसका कुछ हिस्सा आपको मिलेगा।

3• इन्टरनेट मार्केटिंग से पैसे कमाए

वर्तमान में Internet Marketing या डिजिटल Marketing एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है और Internet पर मौजूद हर कंपनी या वेबसाइट को Internet मार्केटिंग का सहारा लना ही पड़ता है। Internet मार्केटिंग एक प्रकार से प्रोडक्ट्स, सर्विसेज, वेबसाइट, एप्प आदि की ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है। इंटरनेट मार्केटिंग को बहुत ही कम समय में आसानी से सीखा जा सकता है। Digital Marketing के तहत आप सर्च Engine Optimization, Social मीडिया Optimization, Content Promotion, Affiliated Marketing जैसी सेवाएँ प्रदान कर सकते है या इस क्षेत्र में Business शुरू कर सकते है| Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने
का एक प्रचलित तरीका है। लगभग सभी ई- कॉमर्स कंपनियां जैसे फ्लिप्कार्ट, अमेज़न आदि अपना एफिलिएटेड प्रोग्राम चलाती है। एफिलिएट मार्केटिंग में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग, वेबसाइट या अन्य तरीकों से प्रोमोट करना होता है। उसके बाद जब भी कोई यूजर आपके प्रोमोट किये हुए
लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उस प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत आपको कमिशन के रूप में मिलता है। इस क्षेत्र में Business के ldeas या मध्यम अलग-अलग हो सकते है। जैसे आप ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर भी एफिलिएटेड मार्केटिंग कर सकते है और SEO की सेवाएं प्रदान कर सकते है या फिर एक फ्रीलांसर के रूप में Freelancer.com जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर होकर भी Internet Marketing का बिज़नेस कर सकते हैं।


4• यूटूब से पैसे कमाए

Youtube पैसा कमाने का एक शानदार प्लेटफार्म है। Youtube पर प्रदर्शित होने वाले Videos पर विज्ञापन प्रदर्शित करने का विकल्प होता है, जिससे विडियो Upload करके विज्ञापन के द्वारा अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। Youtube से होने वाली कमाई मुख्य रूप से आपके विडियो को देखने वाले व्यूअर्स की संख्या संख्या पर निर्भर करती है। अगर आप पोपुलर और वायरल विडियो चैनल बना सकते है तो फिर आप महीने के लाखों रूपये आसानी से कमा सकते है।

5• गूगल ऐप पर सर्वे 

गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस (Google Opinion Rewards) ऐप भारत सहित कई और देशो में भी लांच हुआ हैं. इस ऐप के माध्यम से आप सही सर्वे भरकर गूगल प्ले स्टोर पर क्रेडिट पा सकते हैं. गूगल एक सर्वे के लिए 10 रूपये देगा. गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस (Google Opinion Rewards) ऐप को डाउनलोड करे इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले, अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले और सर्च में "Google Opinion Rewards" टाइप करे. सबसे ऊपर आपको गूगल का यह ऐप दिख जायेगा. आप इसे इनस्टॉल (Install) कर ले. गूगल आपको प्रत्येक सप्ताह सर्वे भेजेगा. ध्यान रखे कि सर्वे को 24 घंटे के अन्दर ही कम्पलीट कर ले. जब आपको सर्वे आएगा तो आपको एक नॉटीफिकेशन आ जायेगा. गूगल ओपिनियन रिवॉर्डस में साइनअप करे इस ऐप में साइनअप करने के लिए आपको कुछ आसन से सवालो के जबाब देने होंगे जैसे आपकी उम्र, आपका देश, एरिया कोड, आपकी आमदनी, सर्वे किस भाषा में देना चाहते हैं. इन प्रश्नों के सही उत्तर दे. उसके बाद आप ऐप में लॉग इन कर जायेंगे. आप इस नीचे दिए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।

तो दोस्तों ये थे कुछ online earning ideas.